राजस्थानी भाषा और साहित्य के विकास के लिए उल्लेखनीय काम करने वालों को यह पुरस्कार दिया जाता है. साल 2021 में यह सम्मान अमी संस्थान उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. शिवदान सिंह राणावत जोलावास को दिया गया था.
यह सम्मान रचनात्मक संस्था मरूदेश संस्थान की ओर से दिया जाता है. साल 2020 में राजस्थान सरकार के सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की उप निदेशक नर्बदा इंदौरिया को यह सम्मान मिला था.
सुजानगढ़: मरूदेश संस्थान के अध्यक्ष व साहित्यकार डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा को नेम प्रकाशन डेह, नागौर द्वारा गीता देवी बजरंगदास गौतम स्मृति राजस्थानी लघुकथा पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। उन्हें 11,000 रुपए नगद, अभिनंदन पत्र, प्रतीक चिन्ह, साफा, माला, श्रीफल व साहित्य प्रदान किया गया। यह सम्मान उनकी पुस्तक "अटकळ" के लिए दिया गया। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. मंजू बाघमार और अध्यक्ष एच.आर. कुड़ी थे। कई गणमान्य साहित्यकार व विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।