about
shape
about us

कन्हैयालाल सेठिया राजस्थानी भाषा सेवा सम्मान

राजस्थानी भाषा और साहित्य के विकास के लिए उल्लेखनीय काम करने वालों को यह पुरस्कार दिया जाता है. साल 2021 में यह सम्मान अमी संस्थान उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. शिवदान सिंह राणावत जोलावास को दिया गया था.

संतोष व्यास स्मृति सृजन सेवा सम्मान

यह सम्मान रचनात्मक संस्था मरूदेश संस्थान की ओर से दिया जाता है. साल 2020 में राजस्थान सरकार के सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की उप निदेशक नर्बदा इंदौरिया को यह सम्मान मिला था.

Expert Instructor
shape
shape
Award Image

डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा राजस्थानी लघुकथा पुरस्कार

सुजानगढ़: मरूदेश संस्थान के अध्यक्ष व साहित्यकार डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा को नेम प्रकाशन डेह, नागौर द्वारा गीता देवी बजरंगदास गौतम स्मृति राजस्थानी लघुकथा पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। उन्हें 11,000 रुपए नगद, अभिनंदन पत्र, प्रतीक चिन्ह, साफा, माला, श्रीफल व साहित्य प्रदान किया गया। यह सम्मान उनकी पुस्तक "अटकळ" के लिए दिया गया। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. मंजू बाघमार और अध्यक्ष एच.आर. कुड़ी थे। कई गणमान्य साहित्यकार व विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

back top